अमरवाड़ा जांच करने गए डीईओ ने लगाई फटकार,प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अच्छी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराकर उत्कृष्ट बनाए गए स्कूलो में गंदगी पसरी हुई है। परसिर में औरकक्षाओं में झाड़ू तक नहीं लग रही। इधर शिक्षक न डेली डायरी लिख रहे और न बच्चों की कापियां जांच रहे। अमरवाड़ा के उत्कृष्ट स्कूल में जांच के दौरान ये खमियां जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने देखी। वे बुधवार को अमरवाड़ा के विभिन्न विद्यालयों और छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण करने वे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा पहुंचे तो विद्यालय परिसर व कक्षाओं की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। शिक्षक नियमित रूप से डेली डायरी भी नहीं लिख रहे। शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों की कॉपियां नियमित रूप से चेक नही की जा रही है। विद्यार्थियों की कम उपस्थिति तथा प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को पोकेट डायरी का वितरण न किए जाने पर डीईओ ने प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे माडल स्कूल पहुंचे। यहां विद्यार्थियों को वन लाइनर और विगत पाँच वर्षों के सॉल्व्ड प्रश्नपत्रों का वितरण सभी कक्षाओं में किया गया था तथा विद्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई भी मिली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोघरी में व्यवसायिक शिक्षा के ट्रेड कृषि एवं प्लम्बिंग की प्रयोगशाला भी उन्होंने देखी। शिक्षकों से चलवाए स्मार्ट टीवी पीएमश्री विद्यालय सोनपुर जागीर मेंडीईओ ने शिक्षकों से इंटरेक्टिव पैनल और स्मार्ट टीवी का संचालन कराया। यहां ब्यूटी एंड वेलनेस एवं कृषि की प्रयोगशाला का निरीक्षण भी उन्होंने किया। छात्राओं द्वारा ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड का प्रायोगिक कार्य को उन्होंने ठीकठाक पाया। विद्यालय में एक ही कक्ष में इंटरेक्टिव पैनल एवं स्मार्ट टीवी लगी हुई हैं, जिसे अलग-अलग कक्षों में लगाने निर्देश दिए गए।जिला शिक्षा अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास अमरवाड़ा, मॉडल बालक छात्रावास अमरवाड़ा एवं मॉडल बालिका छात्रावास अमरवाड़ा के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं मॉडल बालिका छात्रावास भी देखा। सभी जगह व्यवस्थाएं अच्छी मिली। मॉडल बालक छात्रावास में साफ-सफाई परऔर ध्यान देने कहा गया। निरीक्षण के बाद ली बैठक निरीक्षण के बाद उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में उन्होंने विकासखण्ड के सभी प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में वार्षिक परीक्षा परिणाम को शत-प्रतिशत तक पहुँचाने और वन-लाइनर, पाँच वर्ष के सॉल्व्ड प्रश्नपत्र एवं पॉकेट डायरी का वितरण के निर्देश दिए । उन्होंने जेईई एवं नीट की कक्षाओं को नियमित रूप से संचालित करने भी कहा। इस दौरान सहायक संचालक और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अविनाश दीक्षित, जिला व्यवसायिक समन्वयक डॉ. साबिर फारुकी तथा बीआरसी विनोद कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025