30 रुपए प्रति क्विंटल तक उतरे दाम, बुधवार को 4210 रुपए तय हुआ भाव छिंदवाड़ा (ईएमएस)। भावांतर में खरीदी जा रही सोयाबीन के माडल रेट पिछले एक सप्ताह से लगातार नीचे उतर रहे हैं। पिछले बुधवार को 4240 रुपए माडल भाव था जो लगातार गिरावट के कारण इस बुधवार 10 दिसंबरको 4210 रुपए प्रति क्विंटल तक आ गया। पिछले सप्ताह के मंडी खरीदी के आखिरी दिन शुक्रवार 5 दिसंबर को माडल रेट 4230रुपए निकाला गया। इधर सोमवार को खरीदी बिक्री के पहले दिन सोयाबीन का माडल रेट 4219 रुपए तय किया गया। दरअसल माडल रेट सरकार पिछले 14 दिनों में सोयाबीन के मिले भावों को मिलाकर उसके हिसाब से तय करती है। दैनिक नीलामी में उतार चढाव के कारण माडल रेट भी कम-ज्यादा हो रहे हैं। हालांकि छिंदवाड़ा मंडी में सोयाबीन की नीलामी में किसानों को पिछले एक सप्ताह में भाव ठीक-ठाक मिले। बुधवार को भी माडल रेट से ज्यादा के भाव पर किसानों को अपनी तिलहन फसल के भाव मिले। इसका लाभ उन्हें भावांतर की मिलने वाली राशि मेें भी मिलेगा। जिले में इस पूरे सप्ताह में 2 हजार 635 क्ंिवटल सोयाबीन की खरीदी हुई है। इसमें भावंातर में पंजीयन कराने वाले किसान भी शामिल हैं। कुसमेली मंडी परिसर में शेड क्रमांक एक में इन दिनो सोयाबीन की खरीदी की जा रही है। छिंदवाड़ा में अधिकतम 4625 रुपए पहुंचा दाम पिछले एक सप्ताह मे मंडी मे नीलामी में सोयाबीन को अच्छे भाव मिले हैं। इस दौरान अधिकतम दाम गुरुवार 4 दिसंबर को मिले। इस दौरान सोयाबीन 4000 से 4625 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। इस सीजन का यह सबसे ज्यादा रेट हैं। इसके एक दिन पहले बुधवार 3 दिसंबर को सोयबाीन की बोली 4501 रुपए तक पहुंची थी। पिछले दो दिनों में मंडी में सोयाबीन की ढेर 4370 और 4519 रुपए प्रति क्विंटल तक में बिके हैं। गौरतलब है इस बार सरकार ने सोयाबीन का भावांतर 5328 रुपए तय किया है। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025