क्षेत्रीय
10-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। श्रीराम लीला मंडल के कलाकार अयोध्या अपनी रामलीला की प्रस्तुति देने गुरुवार को अयोध्या के लिए रवाना होंगे। यह मंचन 13,14 एवं 15 दिसंबर को अयोध्या के पवित्र धाम में प्रतिदिन शाम 4.30 बजे से होगा। यह पहला मौका होगा जब मंडल के कलाकार शहर से बाहर किसी दूसरे शहर में प्रस्तुति देंगे। रामलीला के दौरान मंच की साजसज्जा भी छिंदवाड़ा की सांस्कृतिक पहचान और यहां की मंचीय परंपरा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। ध्यान रहे मंचन के दौरान जनक जी की भूमिका छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू अभिनय करते दिखेंगे। वे संसद के शीतकालीन सत्र से सीधे अयोध्या पहुंचेंगे। इस आयोजन को लेकर शहरवासी भी उत्साहित हैं। शहर के दो स्थानों पर एलईडी के माध्यम से मंचन का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके साथ ही श्रीरामलीला मंडल के यूट्यूब चैनल और स्थानीय ग्लोबल चैनल में लीला का प्रसारण किया जाएगा। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025