क्षेत्रीय
10-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया निष्क्रिय बैंक खातों को सक्रिय करने के लिए 12 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विशेष शिविर लगाएगा। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा।अग्रणी बैंक प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के निर्देशानुसार आपकी पूंजी आपका अधिकार जागरूकता अभियान तहत ये शिविर लगेगा। बैंक के ऐसे खाताधारक जिनकी राशि 10 वर्ष से अधिक समय से जमा होकर सरकार के डेड फंड में जमा हो चुकी है उसे निकालने के संबंध में भी विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025