क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। आधार फाउंडेशन के सभी दिव्यांग बच्चों ने गत दिवस बादल भोई राज्य आदिवासी संग्रहाल एवं स्वतंत्रता संग्राम म्यूजियम का भ्रमण किया। बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन सहित आदिवासी संस्कृति को निकटता से जाना। इस अवसर पर सभी दिव्यांग बच्चों के साथ विशेष शिक्षिकाओं ने एक शाम भारत माता के नाम का आयोजन कर देश भक्ति के गीतों पर नृत्यगान किया और राम आयेंगे गीत पर नृत्यगान कर भारत माता की जय घोष के साथ वंदे मातरम् का घोष कर आनंद उत्सव मनाया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों के साथ शिक्षक भी उपस्थित रहे। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025