क्षेत्रीय
10-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध अंडर 18 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। 15 सदस्यीय टीम के लिए बुधवार को ट्रायल हुआ। इंदिरागांधी क्रिकेट मैदान में डीसीए सचिव आशीष त्रिपाठी, देव खरे,अविनाश भादे और श्रांत चंदेल ने खिलाडिय़ों का चयन किया। आशीष त्रिपाठी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 16 दिसम्बर से जबलपुर में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम इस प्रकार है। सेजल भादे (कप्तान),एकलव्य चंद्रवंशी,युग डेहरिया,अभ्युदय वर्मा,कृष्णा आस्टिकर,वरुण शुक्ला,यथार्थ डेहरिया, वेदान्त जंघेला,शिवम जुनेजा(उपकप्तान),सैलाब खान,अर्नव सिरपुरकर,मयंक बघेल,शौर्य पाटिल, एरिक चौहान और आदित्य कपाले। टीम का कोच सादेन खान को बनाया गया है। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025