छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सौ दिवसीय सेवा संकल्प और स्वास्थ्य की श्रृंखला में बुधवार को सांवरी मंडल एक के ग्राम हीरावाडी में शिविर लगाया गया। उपस्वास्थ्य केन्द्र में लगे शिविर का शुभारंभ महापौर विक्रम अहके ने किया। शिविर के दौरान कुल 540 ग्रामीणों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें 245 महिलाएं व बालिकाएं और 295 पुरूष व युवा शामिल थे। सभी मरीजों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। जांच के दौरान मिले 04 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिये जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इस दौरान महापौर ने कहा कि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में प्रतिदिन नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय सहित अन्य महानगरों में स्थित मेडिकल कॉलेजों में रेफर कर उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है। अब तक के जिले के इतिहास में यह पहला अवसर है कि दुरस्त गांवों में ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा। जिले में चल रहे ये शिविर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से प्रांरभ हुए है जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जंयती 25 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणमौजूद रहे। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025