होटल संचालक फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला सौंसर जबलपुर एक्सप्रेस। लोधीखेड़ा थाना अंतर्गत रेमंड चौक स्थित एन एन होटल पर गुरुवार दोपहर लोधीखेड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दबिश दी। क्षेत्र में लंबे समय से होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर पुलिस ने यह छापा मारा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने दोपहर करीब 1 बजे होटल में दबिश दी, जो देर रात तक जारी रही। कार्रवाई के दौरान पुलिस को होटल के कमरों में 7 युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिन्हें तुरंत हिरासत में लिया गया। होटल से आपत्तिजनक सामान मिलने की भी जानकारी सूत्रों से मिली है। रेमंड चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित इस होटल को लेकर स्थानीय स्तर पर लंबे समय से चर्चाएं थीं। पुलिस की कार्रवाई के बाद इन चर्चाओं को मानो पुख्ता प्रमाण मिल गया है। सौंसर एसडीओपी प्रियंका पांडे ने बताया कि हमें क्षेत्र के कुछ होटलों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस आधार पर छापेमारी की गई, जहां से 7 कपल को पकड़ा गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। होटल संचालक के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है। ईएमएस/मोहने/ 11 दिसंबर 2025