क्षेत्रीय
11-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। वृत्त चांदामेटा अंतर्गत ग्राम गाजनडोह एवं पथरिया के अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों में आबकारी टीम द्वारा गुरूवार को सघन दबिश कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में सर्वप्रथम ग्राम पथरिया में नाला के किनारे 12 प्लास्टिक की पन्नी रखे लगभग 600 कि.ग्रा. महुआ लहान बरामद किया गया, वही ग्राम गाजनडोह के अंतर्गत नाला के किनारे झुरमुट में 14 प्लास्टिक की बोरी में रखा लगभग 700 कि.ग्रा. महुआ लहान एवं 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा आबकारी द्वारा बरामद की गई। इस दबीस कार्यवाही में कुल 1300 कि.ग्रा. महुआ लहान एवं 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 131500 आंकी गई है। इस दबिश कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक जीत सिंह धुर्वे, आबकारी आरक्षक ओम नारायण बाम्हने, दीपाली झारिया एवं रविशंकर कंगाली का योगदान रहा। ईएमएस/मोहने/ 11 दिसंबर 2025