क्षेत्रीय
11-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अपने जीजा से मिलने चौरई के लक्खा पिपरिया गए साले की हादसे में मौत हो गई। घटना सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम राजाखोह में बुधवार रात करीब 9 बजे हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा के राजगुरू पिपरिया निवासी राजू पिता डब्बल यादव (२२) बुधवार को अपने जीजा से मिलने चौरई के लक्खा पिपरिया गया था। यहां से वह देर शाम अपनी बाईक से वापस पिपरिया राजगुरू लौट रहा था। इसी दौरान उसे किसी अज्ञात वाहन ने राजाखोह के पास टक्कर मार दी। हादसे में उसे गंभीर चौटें आई थीं। उपचार के लिए उसे बुधवार की रात जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात २.४५ बजे उसकी सांसे थम गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। ईएमएस/मोहने/ 11 दिसंबर 2025