क्षेत्रीय
10-Dec-2025


पांढुर्णा (ईएमएस)। कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में बुधवार को ग्राम जाखीवाड़ा, ग्राम पंचायत धोतकी में हर घर जल प्रमाणीकरण का कार्य किया गया। यह अभियान विकास खंड सौसर के तहत संचालित हुआ, जिसमें ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी एवं अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह पहल गांव के प्रत्येक घर में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025