क्षेत्रीय
11-Dec-2025


नेता प्रतिपक्ष हंसा दाढे ने कहा दोषी अधिकारियों पर हो कार्यवाही छिंदवाड़ा (ईएमएस)। परतला के हाउसिंग प्रोजेक्ट के बंद होने पर नगर निगम छिंदवाड़ा मेें नेता प्रतिपक्ष हंसा दाढे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हंसा ने कहा कि वर्ष 2019 में प्रारंभ हुआ यह प्रोजेक्ट भाजपा की भ्रष्ट सरकार और कमीशन खाने वाले निगम के अधिकारियों की वजह से बंद हुआ है। निगम प्रशासन व भाजपा शासित सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि निगम ने जनता को घर का सपना दिखाया था, उसे पूरा नहीं किया। भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार और उसके तंत्र की सजा जनता भुगते यह गलत है। कई हितग्राहियों ने बैंक से लोन लेकर मकान बुक किए थे और 5 साल तक किश्त भरते रहे। अब परियोजना बंद होने से उनके सपने चूर-चूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी नहीं है। टैक्स का बोझ जनता पर डालकर हालात सुधारने की कोशिश की गई, और अब जब प्रोजेक्ट फेल हुआ तो पैसा लौटाने की बात कर रहे हैं। यह जनता के साथ विश्वासघात है। शहर में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं और निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। उन्होंने मांग की कि एमआईसी की होने वाली बैठक में परतला प्रोजेक्ट को प्रमुख एजेंडा बनाकर दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई का प्रस्ताव लाया जाए। जिनके निर्णयों और लापरवाही से परियोजना असफल हुई है, उनसे ही नुकसान की वसूली होनी चाहिए। हंसा ने कहा कि कांग्रेस इस संबंध में तीखा विरोध करने की तैयारी कर रही है। ईएमएस/मोहने/ 11 दिसंबर 2025