छिंदवाड़ा (ईएमएस)। दो जिलों में चल रही सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार से जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं छिंदवाड़ा मेंं शुरू होगी। भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित सोलंकी, श्रेय जैन और राकेश चौरसिया ने बताया कि स्टेडियम ग्रांउड छिन्दवाड़ा में विक्रांत यादव व विनिता नेटी के मार्गदर्शन में फुटबॉल प्रतियोगिता, खजरी में शूटिंग प्रतियोगिता, पीजी कॉलेज में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं, प्लेटो क्लब में लॉन टेनिस प्रतियोगिताएं, पुलिस ग्राउण्ड में कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 13 दिसंबर शनिवार को छिंदवाड़ा में कुश्ती और बैडङ्क्षमंटन के मुकाबले खेले जाएंगे। कुश्ती प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा दोनेां जिलों के खिलाड़ी स्टेडियम ग्राउंड में सुबह 10 बजे से अलग-अलग वर्गों में अपने दांवपेंच दिखाएंगे। बालक बालिका 14 वर्ष 17 वर्ष और ओपन वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता होगी। एमेच्योर कुश्ती संघ के सचिव मयूर यादव ने बताया कि सभी प्रतिभागियों कोअपने साथआधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाने कहा गया है। इसी दिन बैडमिंटन हॉल में प्रात: 10 बजे से स्पर्धा शुरू होगी। प्रतियोगिता में विभिन्न विकास खंड के 14 ,17 ,19 वर्ष के बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। विकासखंड स्तर पर प्रत्येक वर्ग में 5 चयनित प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। 19 वर्ष से अधिक सीनियर पुरुष महिला वर्ग की प्रतियोगिता 14 तारीख को प्रात: 11 बजे से होगी। ईएमएस/मोहने/ 11 दिसंबर 2025