क्षेत्रीय
11-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले में चल रहे सांसद स्वास्थ्य शिविर का समापन बटकाखापा में 25 दिसंबर को किया जाएगा। यह जिले का 100वां शिविर होगा। इस मौके पर होने वाले वृहद आयोजन में बुधनी की वर्धमान फेब्रिक्स अपने यहंा काम करने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन भी करेगी। इसमें 18 से 28 वर्ष तक के युवा अपनी उम्मीदवारी कर सकेंगे। रोजगार से आत्मनिर्भरता की ओर अभियान के तहत युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मेगा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को उपचार, विकलांगों को कृत्रिम अंग भी वितरित किए जाएंगे। ध्यान रहे सांसद बंटी साहू के विशेष प्रयासों से पूरे जिले में स्वास्थ्य शिविर चल रहे हैं। इसका समापन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती 25 दिसंबर के दिन होगा। पिछले साल छिंदवाड़ा मुख्यालय में इसका समापन हुआ था। इस बार ग्रामीण क्षेत्र बटकाखापा में आयोजन होगा। इसमें छिन्दवाड़ा सहित नागपुर और अन्य महानगरों के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे। होम्योपेथिक चिकित्सक भी इलाज करने के लिए उपलब्ध होंगे। ईएमएस/मोहने/ 11 दिसंबर 2025