क्षेत्रीय
11-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले की जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील उइके को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है। ध्यान रहे युवा और तेजतर्रार नेता आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज के मुद्दों को विभिन्न मंचों से उठाते रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर पूर्व सांसद नकुलनाथ ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। नकुलनाथ ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि सुनील उइके आदिवासी समाज के हम, अधिकार और न्याय की आवाज को और भी अधिक मजबूती के साथ बुलंद करेंग। ईएमएस/मोहने/ 11 दिसंबर 2025