छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि एसआईआर प्रक्रिया में बीएलओ द्वारा प्रदर्शित अंतरिम मदतासूची का बीएलए और कांग्रेस पदाधिकारी गंभीरता से अवलोकन करेंग और जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं उनसे संपर्क करें। नकुलनाथ ने कहा कि बूथ कमेटी एवं बीएलए के माध्यम से सूची की सत्यता की जांच करें। उसके बाद जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं है या फिर स्थानांतरित सूची में है। ऐसे सभी मतदाताओं से सीधे सम्पर्क करें। उन्होंने जिला कांग्रेस समन्वय समिति, समस्त प्रभारीगण, सदस्यगणों के साथ मतदाता सूची सतत निगरानी समिति के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों से भी सूची का गम्भीरता के साथ अवलोकन करने कहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता ना छूटे। ईएमएस/मोहने/ 11 दिसंबर 2025