छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विश्व गीता प्रतिष्ठानम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की संस्कृत गीता ज्ञान प्रतियोगिता में आसाराम गुरुकुल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 8वीं की छात्रा अनुभूति सिंह ने प्रथम स्थान पाया। उन्हें 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। संस्कृत ओलम्पियाड में धारणी वीरेन्द्र मिश्रा को 5100 रुपए , अभी सुरेश केसरवानी को 3000 रुपए और 17 विद्यार्थियों को संस्कृत छात्रवृत्ति के रूप में 5-5 हजार रुपये मिले हैं। अंतर्राष्ट्रीय गीता ज्ञान प्रतियोगिता में गोविंद सुमन सिह को 32 हजार रुपए का पुरस्कार जीता। गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री 26 जनवरी को उज्जैन में इन बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित करेंगे। आश्रम के संचालक जयराम भाई, गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई सहित अन्य ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी है। ईएमएस/मोहने/ 11 दिसंबर 2025