क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद की पहल पर मुख्यमंत्री स्वच्छानुदान मद से दो मरीजों को 90 हजार रुपए की सहायता स्वीकृत हुई है। दोनों काइलाज अब नागपुर और छिंदवाड़ा के अस्पतालों में होगा। बटकाखापा के ओझलढाना निवासी सविन्द्र सुरेश सल्लाम को 40 हजार रुपए और छिंदवाड़ा के उमेद मुकुलचंद मोहबे को 50 हजार की राशि दी गई है। दोनों के परिजनों ने सांसद से आर्थिक सहायता गुहार लगाई थी। सांसद ने सीएम कार्यालय में दोनों मरीजों की जानकारी भेजकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने निवेदन किया था। आर्थिक सहायता मिलने पर मरीज और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया है। ईएमएस/मोहने/ 11 दिसंबर 2025