इंदौर (ईएमएस)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने रविवार को अपनी मध्यप्रदेश यात्रा के दौरान इंदौर के डेली कॉलेज परिसर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लोकमाता के सुशासन, सामाजिक न्याय तथा धर्मनिष्ठा के प्रति उनके अटूट संकल्प को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रतिमा अनावरण के साथ ही अतिथियों ने देवी अहिल्याबाई द्वारा स्थापित लोककल्याणकारी मूल्यों को आधुनिक भारत के प्रशासनिक ढांचे के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि देवी अहिल्याबाई का जीवन न्याय और धर्म के पथ पर चलते हुए जनसेवा का अनुपम उदाहरण है। उनके शासनकाल में शिक्षा, धर्म और जनसुविधाओं के क्षेत्र में किए गए कार्यों ने न केवल मालवा बल्कि संपूर्ण देश को एक नई दिशा दी थी। डेली कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला और विक्रम सिंह पंवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। अटल फाउंडेशन की अध्यक्ष माला वाजपेयी तिवारी की मौजूदगी में आयोजित इस समारोह में डेली कॉलेज के स्टाफ, शिक्षाविदों, विद्यार्थियों और बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान परिसर में उत्साह का वातावरण रहा और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने लोकमाता के आदर्शों को भावी पीढ़ी तक ले जाने के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर यह रेखांकित किया गया कि लोकमाता अहिल्याबाई का सुशासन आज भी समावेशी विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। प्रकाश/21 दिसम्बर 2025