राष्ट्रीय
21-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन मध्यप्रदेश की गरिमामय यात्रा संपन्न कर रविवार शाम इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए। प्रस्थान से पूर्व हवाई अड्डे पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदाई के दौरान उपराष्ट्रपति को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा (मोमेंटो) भेंट की, जो इंदौर की गौरवशाली परंपरा और सुशासन का प्रतीक है। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन रविवार को इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य ‘शून्य से शतक’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने डेली कॉलेज परिसर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया। अपने प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति ने इंदौर की सांस्कृतिक विरासत और सुशासन के प्रति प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। हवाई अड्डे पर विदाई के इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने उपराष्ट्रपति की इस यात्रा को प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताया। विदाई से पूर्व उपराष्ट्रपति ने इंदौर की जनता और प्रशासन का आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया। प्रकाश/21 दिसम्बर 2025