:: इंदौर के लिट चौक में राजधर्म और संस्कृति पर बेबाक चर्चा; मुख्यमंत्री ने युवाओं के साथ सुर में सुर मिलाते हुए गाया देशभक्ति का तराना :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को इंदौर के गांधी हॉल में आयोजित मालवा के सांस्कृतिक उत्सव लिट चौक के टॉक शो मोहन का धर्म : राजधर्म में शामिल हुए। वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय के साथ रूबरू चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कला, साहित्य, राजनीति और फिल्म नीति जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी विशेषज्ञता और हाजिर जवाबी से युवाओं का दिल जीत लिया। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं का आह्वान किया कि वे केवल रोजगार मांगने वाले न बनकर रोजगार देने वाले उद्यमी बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की औद्योगिक और स्वरोजगार नीतियां युवाओं की कर्मठता को संवारने के लिए तैयार हैं, ताकि वे स्वाभिमान के साथ देश के विकास में योगदान दे सकें। कुटुम्ब प्रबोधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मोहन यादव ने संयुक्त परिवार को भारतीय संस्कृति की मूल आत्मा बताया। उन्होंने अपने निजी जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि संयुक्त परिवार में रहने से आपसी प्रेम, सहयोग और संस्कारों का संचार होता है। उन्होंने प्रकृति का उदाहरण देते हुए समझाया कि जिस प्रकार पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं और हमसे कार्बन डाईऑक्साइड लेते हैं, उसी तरह पूरा संसार एक कुटुम्ब की तरह आपस में जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज समाज को डॉक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर के साथ-साथ सिद्धांतनिष्ठ राजनेताओं की भी जरूरत है। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक मेधावी युवा ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद देशसेवा के लिए कांटों भरा रास्ता चुना। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखाई। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य आनंद और निडरता के साथ किया जाना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का उदाहरण देते हुए उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि मित्र के प्रति जीवन भर समान भाव रखना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश सरकार भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े सभी स्थलों को श्रीकृष्ण पाथेय के रूप में तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित कर रही है। फिल्म नीति पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश को फिल्म निर्माण का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए एकल खिड़की प्रणाली लागू की गई है, जिससे फिल्म निर्माताओं को सुरक्षा और प्रशासनिक सहयोग सुलभता से मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज जापान को पीछे छोड़कर विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का प्रमाण है। कार्यक्रम के अंत में युवाओं के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह देश है वीर जवानों का, अलबेलों का, मस्तानों का गीत गाकर पूरे वातावरण को देशभक्ति के उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम में लिट चौक के आयोजक निखिल दुबे, धरा पाण्डे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और उत्साहित युवा उपस्थित रहे। प्रकाश/21 दिसम्बर 2025