क्षेत्रीय
27-Dec-2025
...


- दुर्गूकोंदल में ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन कांकेर(ईएमएस)। विकासखंड दुर्गूकोंदल के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। यहां लौह अयस्क की चार खदानें संचालित हो रही हैं, जिनसे शासन-प्रशासन को प्रतिमाह करोड़ों की रायल्टी मिल रही है, लेकिन बावजूद इसके मुख्य मार्गों और गांवों तक जाने वाली सड़कें बेहद खराब स्थिति में हैं। ग्रामीणों ने सड़कों के पास अगरबत्ती जलाकर और नारियल फोड़कर भगवान से प्रार्थना की कि प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र की बदहाल सड़कों की सुध लें। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मरम्मत के लिए कई बार मांग करने के बावजूद मंत्री, नेता और अफसर कोई ध्यान नहीं दे रहे। सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिला सचिव राजेश गोटा ने बताया कि दुर्गूकोंदल क्षेत्र खनिज संपदा से समृद्ध है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक है। युवा प्रभाग के प्रवक्ता दीपक कल्लो ने कहा कि यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं, बल्कि जनहित की आवाज है। प्रदर्शन में शामिल मनेश सलाम, विष्णु कोवाची, नारायण दुग्गा, प्रदीप कोमरा और सुनील नेताम ने कहा कि फिलहाल यह सांकेतिक प्रदर्शन है, लेकिन अगर सड़कों की सुध नहीं ली गई तो आम जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। सड़कों की स्थिति बेहद खराब है: दुर्गूकोंदल से हाहालददी तक 3 किमी सड़क गड्ढों में तब्दील। दुर्गूकोंदल से चाहाचाड तक 4 किमी सड़कें चलने लायक नहीं। दुर्गूकोंदल से संबलपुर तक 17 किमी सड़क जर्जर। दुर्गूकोंदल से दमकसा तक 15 किमी सड़क की हालत बेहद खराब। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों के चलते सड़कें और खराब हो गई हैं और रात के समय दोपहिया वाहनों के लिए इन मार्गों पर चलना बेहद मुश्किल हो गया है।