क्षेत्रीय
27-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित नेहरू विहार में एक अवैध लैपटॉप बैटरी रिपेयरिंग गोदाम में भीषण आग लग गई। इस घटना में 20 वर्षीय जुनैद की जलकर मौत हो गई, जबकि उसका भाई समीर मामूली रूप से झुलस गया। आशंका है कि ओवरचार्जिंग से बैटरी फटने के कारण आग लगी। दमकल की पांच गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। मृतक की पहचान जुनैद (20) के रूप में हुई है। घायल समीर (23) को जीटीबी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। दयालपुर थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। आशंका है कि ओवर चार्जिंग होने से बैटरी के फटने से गोदाम में आग लगी। एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जमा किए हैं।