नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-11 में एक बर्थडे पार्टी से लौट रही नशे में धुत महिला कार चालक ने पुलिस बैरिकेड को टक्कर मार दी। ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल को हल्की चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-16 निवासी महिला को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली है। लापरवाही से गाड़ी चलाने और चोट पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 279/337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना शाहबाद डेरी थाना अंतर्गत रोहिणी सेक्टर-11 पंजाब स्वीट्स के पास लगाए गए पुलिस पिकेट पर हुई। रात्रिकालीन गश्त के लिए पिकेट लगाया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिकेट पर तैनात कांस्टेबल ने फोन के माध्यम से इस घटना की जानकारी शाहबाद डेरी थाना पुलिस काे दी। पहली बटालियान के कांस्टेबल रोहित ने बताया कि हुंडई की ग्रेंड आई-10 कार सवार महिला ने टक्कर मार दी। महिला बहुत ज्यादा नशे में है और कार से बाहर नहीं आ रही है।