- शेड गिरने से चार घायल, करोड़ों के नुकसान की आशंका - 50 फीट ऊपर तक उठी लपटें, शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के पुराने शहर में बोगदापुल रोड पर पुल पात्रा स्थित टिंबर मार्केट में शनिवार अलसुबह उस समय हड़कंप मच गया जब 3 बजे एक दुकान में अचानक आग लग गई। फर्नीचर दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते पास की आरा मशीन तक समेत तीन जगहों अपनी चपेट में ले लिया। भोपाल डेकोरेशन नाम की यह आरा मशीन अंजुम भाई की बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि लोहे की टिन तक पिघल गई। सूचना मिलने पर नगर निगम के बैरागढ़, फतेहगढ़, कबाड़खाना, माता मंदिर, कोलार फायर स्टेशन के अलावा भेल, पुलिस के 22 दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे रहे। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने की कोशिशो के बीच आरा मशीन की दीवार गिर गई। जिससे 2 कर्मचारियों जावेद, जुनैद समेत समेत 4 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां से हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें 50 फीट तक ऊपर तक उठ गईं। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की आरा मशीनें भी चपेट में आ सकती थीं। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है। हालांकि, आशंका जताई जा रही हैं कि आग शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग लगने की घटना में करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। हालांकि शोरूम और आरा मशीन संचालक के सामने आने के बाद ही नुकसान का पता चल सकेगा। वही भीषण आग से पास की बस्ती में रहने वाले लोग दहशत के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए थे। जुनेद / 27 दिसंबर