- उपेक्षा का शिकार ठाकुर विश्राम सिंह पार्क । - फव्वारे और झरना वर्षों से बंद। कांकेर(ईएमएस)। शहर का ठाकुर विश्राम सिंह पार्क, जो नब्बे के दशक में नागरिकों के लिए हरियाली और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था, आज देखरेख के अभाव में बदहाली का शिकार होता नजर आ रहा है। पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए फव्वारे और कृत्रिम झरने वर्षों से बंद पड़े हैं, जिससे इसकी रौनक काफी फीकी पड़ गई है। स्थानीय निवासी देवेंद्र यादव ने बताया कि पार्क में दो स्थानों पर फव्वारे और एक स्थान पर कृत्रिम झरना बनाया गया था। शुरुआती दिनों में ये सुविधाएं कुछ समय तक चलीं, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में धीरे-धीरे सभी बंद हो गईं। कृत्रिम झरना कुछ समय पहले तक चालू था, पर नियमित रखरखाव नहीं होने से वह भी ठप हो गया। पार्क में हरियाली और गार्डन के संरक्षण पर भी पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे यह स्थान धीरे-धीरे उजाड़ होता जा रहा है। कभी शहरवासियों की सैर और बच्चों के खेल-कूद का प्रमुख केंद्र रहा यह पार्क अब उपेक्षा की तस्वीर पेश कर रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से मांग की है कि पार्क के फव्वारे और झरने को फिर से चालू कराया जाए, नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि ठाकुर विश्राम सिंह पार्क एक बार फिर शहरवासियों के लिए आकर्षण और सुकून का केंद्र बन सके। ईएमएस(राकेश गुप्ता)27 दिसम्बर 2025