राज्य
27-Dec-2025
...


मुरैना (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक दर्दनाक और सनसनीखेज हादसा सामने आया है। भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता की तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 11 वर्षीय बच्चे और एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार देर रात पोर्सा थाना क्षेत्र की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता दीपेंद्र भदौरिया, जो पोरसा शहरी मंडल के अध्यक्ष बताए जा रहे हैं, कार चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि दीपेंद्र भदौरिया नशे की हालत में थे और तेज गति से कार चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पोर्सा से जोतई की ओर जा रही थी। इसी दौरान ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठे लोगों के समूह को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में रामदत्त राठौर (65) और अर्नव उर्फ अन्नू लश्कर (11) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल इलाज के लिए ग्वालियर के संभागीय अस्पताल ले जाया गया, जहां आधी रात के बाद उनकी मौत हो गई। इस हादसे में कमलेश राठौर, गिर्राज राठौर और अभिषेक तोमर घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, पुलिस ने बताया कि आरोपी हिरासत से फरार हो गया था, जिसे बाद में तड़के फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। उपखंड अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रवि भदौरिया ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव पोर्सा लाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। आरोपी के पुलिस हिरासत से भागने की खबर फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। काफी देर तक सड़क पर तनाव का माहौल बना रहा। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर जाम हटाया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं, भाजयुमो नेता की संलिप्तता के चलते मामला राजनीतिक रूप से भी गरमा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।