राज्य
27-Dec-2025
...


- बोले- सनातन और बागेश्वर धाम का अपमान रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को “बीजेपी का एजेंट” कहे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम साय ने कहा कि भारत ऋषि-मुनियों और संत-महात्माओं की परंपरा वाला देश है, जहां प्राचीन काल से ही संतों का सम्मान किया जाता रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को राजनीतिक एजेंट बताना केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सनातन धर्म और बागेश्वर धाम की परंपरा का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस पूरे विवाद का फैसला जनता करेगी। बता दे कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों भिलाई में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। उनके प्रदेश आगमन के साथ ही धर्मांतरण, अंधविश्वास और धर्म की राजनीति को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथावाचकों पर अंधविश्वास फैलाने और पाखंड करने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि यदि हिंदू समाज को जोड़ना अंधविश्वास है, तो ऐसे विचार रखने वालों को देश छोड़ देना चाहिए। इस बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने शुक्रवार को तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ में धार्मिक आयोजनों की आड़ में पैसा बटोरने आते हैं और व्यवहार में वे बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। बघेल ने यह भी कहा था, जब धीरेंद्र शास्त्री पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मैं हनुमान चालीसा पढ़ रहा हूं। वह कल का बच्चा है और हमें सनातन धर्म सिखाने चला है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 दिसम्बर 2025