मीडिया विभाग के ऑर्डर को प्रभारी ने किया था निरस्त भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी किस तरह हावी है इसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली जब पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने इपने पद से इस्तीफा दे दिया।पार्टी में यह विवाद टेलेंट हंट के लिए जारी सूची को लेकर हुआ है। कांग्रेस मीडिया विभाग में टैलेंट हंट के लिए जारी हुई लिस्ट पर मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक और मीडिया डिपार्टमेंट के इंचार्ज अभय तिवारी के बीच इतना विवाद बढ़ा कि मीडिया डिपार्टमेंट के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पद से ही इस्तीफा दे दिया।हालांकि प्रदेूश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुकेश नायक के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। नायक ने इस्तीफे में नए लोगों के लिए जगह खाली करना की बात कही मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को भेजे इस्तीफे में लिखा- कल प्रबंध समिति की बैठक में मैंने यह आह्वान किया था कि पुराने लोगों को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए। मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देता हूं। दो वर्ष एक बेहद मेहनती ईमानदार, सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा। मेरी अनन्य शुभकामनाएं। इस्तीफे का असल कारण वजह 9 दिसंबर को कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने प्रदेश प्रवक्ताओं के चयन के लिए टैंलेंट हंट कार्यक्रम के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की थी। इस लिस्ट में मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का नाम ही नहीं था। मीडिया विभाग के प्रभारी अभय तिवारी इस लिस्ट में अध्यक्ष बनाए गए थे। नायक ने जारी की थी दूसरी लिस्ट इसके बाद 23 दिसंबर मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने जारी की। इसमें अभय तिवारी को संयोजक और विधायक आरिफ मसूद को सह संयोजक बनाया था। नायक ने टैलेंट हंट के लिए नेताओं को कलस्टर वार जि मेदारियां दी थीं। नायक के पत्र को तिवारी ने किया निरस्त मुकेश नायक की लिस्ट पर अभय तिवारी ने पत्र जारी कर आपत्ति जताई। तिवारी ने अपने लेटर में लिखा- मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा 23 दिसंबर को जारी आदेश सक्षम अनुमोदन और व्यावहारिक शक्ति के अभाव में निरस्त किया जाता है। टैलेंट हंट समिति किसी विभाग के अधीन नहीं अपितु मप्र कांगेस कमेटी के अधीन गठित है। इसके कार्यों का बंटवारा सक्षम प्राधिकारी द्वारा ही अनुमत है। प्रदेश कांग्रेस और पटवारी ने ट्वीट कर दी थी बधाई मुकेश नायक द्वारा जारी की गई टैलेंट हंट की लिस्ट को एमपी कांग्रेस के सोशल मीडिया और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर बधाई दे दी थी। लेकिन, विवाद मचने के बाद एमपी कांग्रेस और जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए। जीतू पटवारी ने इस्तीफा नामंजूर किया पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुकेश नायक का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। संगठन प्रभारी संजय कामले ने इस ंबंध में पत्र जारी किया है। आशीष पाराशर/ 27 दिसम्बर /2025