क्षेत्रीय
27-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। सीपत क्षेत्र के कारीछापर गांव में नगर निगम को दान में मिली 77 एकड़ जमीन को देखने निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे कारीछापर गांव पहुंचे,जहां निगम कमिश्नर श्री सर्वे ने पैदल भ्रमण कर जमीन का मुआयना किया और पिछले एक सप्ताह से जारी सीमांकन कार्य का निरीक्षण किया। निगम और राजस्व विभाग द्वारा जारी सीमांकन कार्य का जायजा लेते हुए निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे ने सीमांकन कार्य शीघ्र पूर्ण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विदित है कि सीपत क्षेत्र के ग्राम कारीछापर में पंडित देवकीनंदन दीक्षित ने सन 1942-43 में ट्रस्ट बनाकर नगर निगम को 76 एकड़ 87 डिसमिल भूमि दान में दी थी। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत कि गई है। नगर निगम द्वारा उक्त जमीन का सीमांकन कराया जा रहा है जो पिछले सप्ताह भर से जारी है,बीच में उक्त क्षेत्र में हाथी के आमद के बाद सीमांकन कार्य रोक दिया गया था,जिसे फिर से शुरू किया गया है। कुल 107 खसरों में यह जमीन है जिसका सीमांकन किया जा रहा है। उक्त सीमांकन कार्य और जमीन को देखने के लिए आज निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे ने कारीछापर गांव का दौरा किया। भूमि सीमांकन का रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई और प्रक्रिया की जाएगी। आज निरीक्षण में निगम कमिश्नर के साथ मुख्य अभियंता राजकुमार मिश्रा, उप अभियंता जुगल सिंह,पटवारी हरीश जैन समेत राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 27 दिसंबर 2025