जबलपुर, (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कल ग्राम कसई व रिठौरी स्थित फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों द्वारा किये जा रहे फायरिंग अभ्यास का जायजा लिया और उनके साथ पिस्टल व इंसास राइफल से फायरिंग का अभ्यास किया। पुलिस अधीक्षक ने फायरिंग अभ्यास के दौरान सुरक्षा मानकों के सख्त पालन हथियारों के सुरक्षित संचालन एवं सटीक निशानेबाजी पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक के इस दौरे का मकसद पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करना था। कसई, रिठौरी फायरिंग रेंज में पिछले एक सप्ताह से फायरिंग अभ्यास किया जा रहा है। इस मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक शहर जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, रक्षित निरीक्षक जयप्रकाश आर्य, सूबेदार अमित सोमवंशी व सूबेदार योगेश चौकसे समेत थाना के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। अजय पाठक / मोनिका / 27 दिसंबर 2025/ 04.05