क्षेत्रीय
27-Dec-2025


गुनगा में भी विवाहिता ने जहरीला पदार्थ गटककर की खुदकुशी भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क और गुनगा थाना क्षेत्र में दो महिलाओ ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार ग्राम परवलिया में रहने वाली रज्जा बाई कुशवाह पत्नी भूरेलाल कुशवाह (55) घरेलू महिला थी, जबकि उसका पति मेहनत-मजदूरी के साथ ही गांव में खेती-किसानी भी करता हैं। शुक्रवार दोपहर के समय रज्जो बाई ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिवार वालो को इसकी जानकारी लगी जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिये कुराना गांव स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां कुछ घंटे चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। शुरुआती जॉच में सामने आया है की उनके जवान बेटे की बीमारी से मौत हो गई थी। बेटे की मौत के बाद से ही वह काफी दुखी रहने लगी थी, और उनकी मानसिक संतुलन भी खराब होने लगी थी। बीमारी के कारण वह अक्सर खुद से बातें करती थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतें हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। वहीं गुनगा पुलिस ने बताया की ग्राम दुपाड़िया में रहने वाली 35 वर्षीय सोना बाई कुशवाहा गृहिणी थी, उसका पति विनोद निजी काम करता है। बीती सुबह करीब 10 बजे महिला ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनो ने उन्हें इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुचांया जहॉ कुछ घंटे चले इलाज के बाद दोपहर को सोना बाई की मौत हो गई। पुलिस का कहना है की फिलहाल जहर खाने की वजह साफ नहीं हो सकी है, जिसकी जॉच की जा रही है। जुनेद / 27 दिसंबर