क्षेत्रीय
27-Dec-2025


जहरीला पदार्थ खाने वाले अधेड़ ने पॉच दिन बाद तोड़ दिया दम भोपाल(ईएमएस)। शहर के कटारा हिल्स थाना इलाके में जहॉ एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं बैरागढ़ थाना इलाके में पांच दिन पहले जहर खाने वाले अधेड़ की पॉच दिन बाद इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम झागरिया में रहने वाली 25 वर्षीय निकिता सूर्यवंशी पति मनीष सूर्यवंशी ने बीती दोपहर अपने घर में फांसी लगा ली। हादसे की जानकारी परिवार वालो को बाद में लगी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने महिला का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपंते हुए पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जॉच टीम का कहना है की मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज किये जायेगें जिसके बाद ही सामने आ सकेगा की महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। वहीं, बैरागढ़ पुलिस ने बताया कि इलाके में ही रहने वाले मोहन सिंह पिता महेंद्र सिंह (42 साल) ने बीती 21 दिसंबर को अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिवार वालो ने उन्हें इलाज के लिये चिरायू अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ उनकी हालत लगातार नाजुक होती गई। आखिरकार बीती सुबह उन्होनें दम तोड़ दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है1 जुनेद / 27 दिसंबर