:: राष्ट्रीय युवा दिवस पर जुटेंगे हजारों युवा; तैयारियों को लेकर आज धार रोड पर होगी अहम बैठक :: इंदौर (ईएमएस)। स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर के दशहरा मैदान पर शनिवार, 10 जनवरी को सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं संस्था छवि सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के हजारों युवा योग और अनुशासन का संदेश देंगे। संस्था छवि के प्रमुख गोपाल गोयल ने बताया कि यह वृहद आयोजन सुबह 7 से 9 बजे तक चलेगा, जिसमें सूर्य नमस्कार के साथ योग की विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति विनोद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि भाजपा के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह मुख्य वक्ता के रूप में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित करेंगे। आयोजन में शामिल होने वाले सभी युवाओं के लिए संस्था की ओर से टी-शर्ट और पौष्टिक स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है। :: तैयारियों के लिए आज अहम बैठक :: इस विराट आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए आज यानी रविवार, 28 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से धार रोड स्थित वेणु विनोद कुंज रिसोर्ट (होटल तसल्ली के सामने) पर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। बैठक के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अपराह्न 4 से 4:30 बजे तक भारतीय खेलों का प्रदर्शन होगा, जिसके पश्चात 4:45 से 6 बजे तक आयोजन की कार्ययोजना पर विस्तृत विचार-मंथन किया जाएगा। बैठक में वॉलंटियर्स की जिम्मेदारी और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर अंतिम निर्णय लिए जाएंगे। प्रकाश/27 दिसम्बर 2025