बड़वानी (ईएमएस)। /प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस श.भी.ना.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के 07 दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ .रणजीतसिंह मेवाडे के मार्ग दर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में परियोजना कार्य के अंतर्गत साइबर क्राइम के अंतर्गत वर्तमान समय में हो रही ठगी के प्रती ग्राम पंचायत पिपलाज के ग्रामीण जनो को जागरूक किया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अनजाने काल से किसी भी व्यक्ति को ओ.टी पी. शेयर नहीं करने का संदेश दिया। स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर विभिन्न बीमारियों का सर्वेक्षण किया जिसमें डेंगू ,मलेरिया, एनीमिया,सिकलसेल,की गंभीर बीमारियों से लोगों का सर्वे किया। स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजना योजनाओं की जानकारी दी गई । उक्त सर्वे की एकत्रित जानकारी जिला चिकित्सालय को सौंपी जाएगी । सर्वेक्षण के उपरांत स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें डेंगू, मलेरिया, सर्दी-खाँसी, डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव, साफ-सफाई, शुद्ध जल के उपयोग तथा समय पर उपचार के महत्व को सरल एवं प्रभावी ढंग से समझाया गया। नाटक को ग्रामीणों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इन गतिविधि ने स्वयंसेवकों में सेवा भाव के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी सुदृढ़ किया। बौद्धिक सत्र के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग से पधारे अशोक कनाडे ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ.विजय गोरे ने सभी स्वयंसेवकों को सफलता के मूल मंत्र किताबो को बताया। डॉ. अतुल राठौड़ ने विशेष रूप से सिकल सेल की गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी दी। डॉ.श्याम नाईक ने स्वालंबन,एवं आत्मचिंतन पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ.भूपेंद्र भार्गव ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में आगे बढ़ते की प्रेरणा दी। अंतिम वक्ता के रूप में राधेश्याम जमरे ने स्वास्थ्य जीवन जीने की कलाओं को बताया। कार्यक्रम का संचालन रंजना चौहान एवं निर्मला मौर्य ने किया। अतिथियों का परिचय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीतसिंह मेवाडे ने दिया। सभी अतिथियों का आभार डॉ.राजमल सिंह राव ने किया । ईएमएस/हेमंत गर्ग/ 27 दिसंबर 2025