क्षेत्रीय
27-Dec-2025


स्लीमनाबाद (ईएमएस)। विकासखंड बहोरीबंद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाकल मे लगने वाला प्रसिद्ध दस दिवसीय चंडी मेला 27 दिसम्बर शनिवार से शुरू हो गया, जो 5 जनवरी 2026 तक चलेगा! बाकल चंडी मेला का सफल संचालन हो इसके लिए उपतहसील कार्यालय भवन मे बैठक हुई, जिसमें रुपरेखा बनी! बैठक में थाना प्रभारी डीएसपी शिवा पाठक, तहसीलदार आकाश दीप नामदेव, राजकुमार नामदेव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा व्यापारी मौजूद रहे।इस मौके पर डीएसपी शिवा पाठक ने कहा कि मेले में किसी तरह कोई अव्यवस्था न हो उसके मद्देनजर अलग- अलग दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से दुकानें आवंटित करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मेलों में अक्सर झूला झूलने के लिए लोगों की भीड़-भाड़ एकत्रित होती है। उनकी सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने झूला संचालक से झूले की फिटनेस प्रस्तुत करने के निर्देश दिए?। वहीं उन्होंने मेले में पार्किंग की सम्पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश संबंधित मेले ठेकेदार को दिए हैं। साथ ही मेले के दौरान ग्राम पंचायत बाकल के सरपंच को निर्देशित किया है कि मौके पर फायर ब्रिगेड और मेडिकल स्टाफ को मौजूद रहने की हिदायत दी गई है। वहीं मेले में कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए रिक्त स्थान रखने के निर्देश दिए गए हैं। मेला मे आने वाले दूरदराज के व्यापारियों को कोई परेशानी न हो! साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी मौजूद रहेगा. ईएमएस / 27/12/2025 ,