क्षेत्रीय
27-Dec-2025


कटनी (ईएमएस)। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु आंदोलन के चौथे चरण में दो घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिला कलेक्ट्रेट के सामने दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे के मध्य सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। आयोजित धरने के पश्चात् मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम को सौंपा गया, सोपे गए ज्ञापन मे संघ ने माँग की है कि पद नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक करना ग्रेड पे 1300/ के स्थान पर 1800/किया जाए, रसोईया बहनों को कम से कम दस हजार रुपए मानदेय मिले, पुरानी पेंशन लागू किया जाय, स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नियमित किया जाए,अंशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी की श्रेणी में रखा जाए,आकस्मिक निधि कार्यभारित कर्मचारी को 300 दिनों के अर्जित अवकाश के नगदीकरण का लाभ दिया जाय एवं आउटसोर्स प्रथा समाप्त कर आयोग का गठन किया जाए आदि मांगों का ज्ञापन एवं सांकेतिक प्रदर्शन में संघ के जिला अध्यक्ष पूर्णनेश उईके,पदाधिकारी अजय गौतम मनोज श्रीवास मनोज दहिया सौरभ सिंह धर्मेंद्र राज नीलेश पौराणिक हरीश बेन अजीमुद्दीन शाह सदानंद बाबूलाल अहिरवार रामनरेश यादव तेजभान सिंह रत्ना ठाकुर आशीष पटेल शकुन महेश अहीरवाल नकुल यादव हमीद खान बलराम सिंह प्रभु द्विवेदी राजेश विश्वकर्मा सदस्य बालकदास अभिषेक सिंह रुचि विश्वकर्मा सोहन दहिया संदीप चंद्रमोहन ललिता खुशबू उषा रीना शोभा रजनी सहित बड़ी संख्या मे महिला पुरुष कर्मचारी मौजूद रहे। ईएमएस / 27/12/2025