क्षेत्रीय
27-Dec-2025


41 किलो प्रति बोरी तौल, अलग से 500 ग्राम कटोती व की जा रही मजदूरी वसूली, कटनी (ईएमएस)। किसानों ने एसडीएम से शिकायत कर की कार्रवाई की मांगबहोरीबंद - बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बरही खरीदी केंद्र मैं खरीदी प्रभारी की मनमानी व तौल प्रक्रिया मैं गंभीर अनियमिताओं के आरोप सामने आये है!बरही सहित आसपास के गाँवों के दर्जन भर से अधिक किसानों ने खरीदी प्रभारी व वेयर हाउस संचालक के विरुद्ध की मनमानी को लेकर एसडीएम राकेश चौरसिया से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है!किसानों ने सौंपी हुई शिकायत के माध्यम से बतलाया कि खरीदी केंद्र में किसानों की धान की तौल 41 किलो प्रति बोरी तौल करके 500 ग्राम धान अलग से ले रहे हैं और धान की तुलाई के लिए पल्लेदार मजदूरी का भी अलग से सात रुपए प्रति क्विंटल ले रहे हैं कुछ कहते है तो कहा जाता है कि यह खर्चा वेयरहाउस वाले वसूल रहे हैं। किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि खरीदी केंद्र पर 41 किलो प्रति बोरी तौल की जा रही, वहीं वेयर हाउस मैं मात्र 30 से 35 किलो ही दर्ज की जा रही है! जिसमें किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है! किसानों ने एसडीएम को सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से शिकायतों की जांच निष्पक्ष तरीके से कराकर किसानो के हितो पर हो रहे आघात को तत्काल रोका जावे एवं किसानो से अवैध वसूली तथा वेयरहाउस में जो कम धान की तौल लिखाई जा रही है उसकी भी जांच करके किसानों से हो रही अवैध वसूली को तत्काल बन्द कराकर किसानो की धान की फसल की सही तुलाई एवं पूरी उपज को सही तरीके से तुलवाकर उनके खाते में राशि जमा कराई जाए। इस दौरान किसान रमेश पटेल,दिनेश पटेल, उदयभान पटेल,गुमान सिंह, रूपचन्द्र पटेल, सुन्दरम पटेल,शुभभ पटेल एवं दीपचंद सेन,राजेश ,शंकर सहित अन्य किसान मौजूद रहे। ईएमएस / 27/12/2025