क्षेत्रीय
27-Dec-2025


बड़वानी (ईएमएस)। /राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा 26 दिसम्बर 2025 को मेसर्स कान्हा कृषि सेवा केन्द्र पाटी के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक कीमत रू. 266.50 से अधिक कीमत रू. 550 प्रति बेग की दर से बेचा जा रहा था । उर्वरक लेने हेतु ग्राम चाकल्या के किसान बुटसिंग पिता तेरसिंग उपस्थित हुए थे । जिन्होने कान्हा कृषि सेवा केन्द्र के प्रोपराइटर द्वारा बिना पी.ओ.एस. मशीन के युरिया उर्वरक रू.550 प्रति बेग बेचा गया । जिसका राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा पंचनामा तैयार किया गया । अधिक कीमत पर विक्रय संबधी किसान के द्वारा कथन भी दिया गया । टीम के द्वारा फर्म का निरीक्षण किया गया जिसमें यूरिया 72 बेग, (58 बेग कृषक भारती कार्पोरेशन लिमिटेड (कृभको) ,14 बेग बायोकेम लिमिटेड, काम्पलेक्स 20ः20ः0ः13 - 36 बेग, 20ः20ः0 - 38 बेग, सिंगल सुपर फास्फेमट 73 बेग पावडर, (खेतान केमिकल एण्ड फर्टिलाइजर) जिन्कटेड सिंगल सुपर फास्फेट 83 बेग, आरएम फास्फेट जिरान 22 बेग, एवं पोटाश 04 बेग पाया । पी.ओ.एस. मशीन में यूरिया की मात्रा का मिलान नही पाया गया व बिल कटे हुए नही पाये ओर स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण पाया गया । कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी पी. एस. निगवाल, सहा.सचालक कृषि विक्रम रावत, नायब तहसीदार दिपक मस्कुले, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सुनिल मुजाल्दे, कृषि विस्तार अधिकारी गुलाबसिंह कर्मा, पटवारी बलवीरसिंह कनास्या एवं चंदरसिह सस्त्या उपस्थित थे । ईएमएस/हेमंत गर्ग/ 27 दिसंबर 2025