बिना नंबर के वाहन में भर कर ले जा रही थी लकड़ी फोटेा पांढुर्णा पीआरओ के मेल से लेनाहै पांढुर्णा छिंदवाड़ा (ईएमएस)। वन विभाग ने गत दिवस पांढुर्णा क्षेत्र में अवैध रूप से वनोपज परिवहन करते वाहन को पकड़ा। मधुव्ही राज वन संरक्षक छिंदवाड़ा वन वृत्त और सचिन एच वनमंडल अधिकारी पांढुर्णा वनमंडल के निर्देशानुसार, उपवनमंडल अधिकारी सौंसर पांढुर्णा प्रमोद चोपड़े के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। मिली जानकारी केअनुसार मुखबिर से ये सूचना मिली थी कि अम्बाडा-पांढुर्णा मार्ग पर सागौन की लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पांढुर्णा द्वारा परिक्षेत्र टीम भेजी गई। इसी दौरान घनपेठ वार्ड पांढुर्णा के पास अम्बाडा की ओर से आ रहे एक ऑटो को विभागीय कर्मचारियोंने रोका। ऑटो 3 व्हीलर पर वाहन क्र मांक अंकित नहीं था तथा ऑटो में प्लास्टिक बोरी से ढका हुआ सागौन पल्ला रखा हुआ था। वाहन चालक एवं ऑटो में बैठे व्यक्ति से सागौन पल्ले के संबंध में पूछताछ की गई। वाहन चालक ने अपना नाम आशिफ शेख पिता हाजी इकबाल शेख, उम्र 39 वर्ष, निवासी टेकड़ी वार्ड पांढुर्णा बताया तथा ऑटो का क्रमांक एमपी 28 आर 1370 बताया। ऑटो में रखा सागौन पल्ला ऑटो में बैठे नारायण खुशाल चौधरी, उम्र लगभग 65 वर्ष, निवासी घनपेठ वार्ड पांढुर्णा का होना बताया गया। कर्मचारियों ने सागौन पल्ले के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे लेकिन नारायण कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। पूछताछ में बताया गया कि यह सागौन पल्ले ग्राम मांगुरली के बढ़ई निलेश पिता प्रभाकर सुपटकर से बनवाए गए हैं तथा नारायण पांढुर्णा स्थित मकान में लगाने ले जा रहा था। इसके पश्चात कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे सागौन पल्लों का विधिवत नापजोख कर जप्ती की कार्यवाही की गई। 0.054 घन मीटर के पल्लों सहित वाहन को जब्त कर लिया गया। आरोपियों द्वारा बताए अनुसार ग्राम मांगुरली पहुंचकर बढ़ई निलेश प्रभाकर सुपटकर से पूछताछ की गई। बढ़ईगीरी का पंजीयन भी उसके पास नहीं मिला। सागौन लकड़ी पुरुषोत्तम लक्ष्मण चौधरी के खेत से लाना उसने बताया। इसके बाद विभागीय टीम ने चौधरी के खेत पर पहुंचकर खेत एवं खेत में बने कोठे की छानबीन की गई। छानबीन के दौरान खेत में बने कोठे से 3 नग सागौन लठ्ठे बरामद किए । खेत मालिक द्वारा सागौन लठ्ठे स्वयं के खेत के होना बताया लेकिन बिना किसी वैध अनुमति के कटाई करना स्वीकार किया गया। कर्मचारियों द्वारा सागौन लठ्ठों का विधिवत नापजोख कर जप्ती की कार्यवाही की गई। ईएमएस/मोहने/ 27 दिसंबर 2025