क्षेत्रीय
27-Dec-2025


मकान और अड्डों में छापे, 90 लीटर शराब,4500 किग्रा महुआ लहान बरामद छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सहायक आबकारी आयुक्त बीआर वैद्य के मार्गदर्शन में शनिवार को चौरई के आबकारी अमले ने चांद के ग्राम पिपरिया, धमनियां, चिखलीखुर्द, तिघरा, सलैया के आसपास के क्षेत्रों में कार्यवाही कर अवैध मदिरा विक्रेताओं के रिहायशी मकान और अड्डों में छापे मारे और 4 प्रकरण दर्ज कर और दो चढ़ी भट्टी जिसमें 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 4500 किग्रा महुआ लहान का सैंपल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया तथा हाथभट्टी महुआ शराब आबकारी द्वारा कब्जे में लिया गया। इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी कु.भारती गौंड एवं आबकारी आरक्षक कु.भारती मरकाम उपस्थित थीं। इधर अमरवाड़ा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 21 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर 3 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। यह कार्रवाई धनोरा, पलानी तथा जुंगावानी में की गई। वृत प्रभारी वैशाली भगत के नेतृत्व में की गई, जिसमें उनके साथ उप निरीक्षक पूर्णिमा वरकड़े, आबकारी आरक्षक एवं अमरवाड़ा थाने का स्टाफ मौजूद था।आबकारी दल ने भमोडी, अंबाडा एवं जामई में भी शराब के अवैध ठिकानों पर दबिश देकर अवैध शराब के स्थानों पर दबिश देकर 8 बल्क लीटर अवैध देशी अंग्रेजी शराब तथा 6 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की। इसमेें 26 पाव देशी प्लेन, 9 पाव ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, 9 पाव मैकडोवल्स रम, कुल लगभग 8 बल्क लीटर अवैध देशी अंग्रेजी शराब तथा 6 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर कुल 3 प्रकरण दर्ज किए। आबकारी वृत्त प्रभारी अनिकेत पटेल, आरक्षकराजकुमार यदुवंशी, मिथुन उईके ने यह कार्रवाई की। ईएमएस/मोहने/ 27 दिसंबर 2025