दमोह (ईएमएस)। संभागायुक्त अनिल सुचारी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ जिले के पटेरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हरपालपुरा पहुंचे और पशुपालकों से संवाद करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पारंपरिक देशी दुघारू पशुओं के स्थान पर ‘मुर्रा’ नस्ल की भैंस और ‘साहीवाल’ नस्ल की गाय जैसी उन्नत नस्लों को अपनाने से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ पशुपालकों की आय भी बढ़ाई जा सकती है। संभागायुक्त श्री सुचारी ने पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और उत्पादन क्षमता के लिए संतुलित आहार को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने पशुओं के खान-पान में मक्का एवं दानेदार पशु आहार को शामिल करने की सलाह देते हुए कहा कि उचित पोषण से पशु स्वस्थ रहते हैं और दूध उत्पादन में निरंतरता बनी रहती है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में वैज्ञानिक पद्धतियों से पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए विभागीय स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पशुपालकों से कहा पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1962 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल कर पशुपालक अपने घर पर ही पशु चिकित्सा एम्बुलेंस सेवा बुला सकते हैं, जो पशुओं के इलाज, दवाइयों एवं विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने कहा शासन द्वारा दुग्ध समृद्धि योजना संचालित की जा रही है। इसी उद्देश्य से वे पशुपालकों से संपर्क कर उन्हें नस्ल सुधार, टीकाकरण एवं संतुलित पोषण की जानकारी देने पहुंचे हैं,, ताकि पशुओं से अधिक दूध उत्पादन कर सकें, जिससे पशुपालकों की आय में वृद्धि हो और उनके जीवन स्तर में सुधार आये। संभागयुक्त श्री सुचारी ने दुग्ध समृद्धि अभियान की चर्चा करते हुए पशुपालकों से पोषण, नस्ल सुधार, टीकाकरण पर चर्चा की और कहा इसे समझे और अपनायें। संभागयुक्त ने नस्ल सुधार के संबंध में भी बताया। उन्होने कहा न्यून फीस लेकर ए.आई से कृत्रिम गर्भाधान कराया जाता है, देशी नस्ल से हमें साहीवाल और मुर्रा पर परिवर्तन करना है, इन प्रजातियों से अधिक दूध उत्पादन भी मिलेगा। सभागायुक्त श्री सुचारी ने ग्रामीणों से जानी जमीनी हकीकत संभागायुक्त श्री सुचारी ने ग्रामीणों से चर्चा की और समस्याए सुनी। स्कूल में पढ़ाई, मध्यान्ह भोजन और उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले राशन की वस्तु स्थिति जानी। सभी बातों पर ग्रामवासियों ने सकारात्मक जवाब दिया। संभागायुक्त ने ग्रामवासियों से मध्यान्ह भोजन की चर्चा करते हुए कहा बच्चों कों पौष्टिक आहार मिले। कलेक्टर श्री कोचर ने अतिक्रमण हटानें के निर्देश कलेक्टर श्री कोचर ने ग्रामवासियों की क्रिकेट ग्राउण्ड और गौशाला के लिए जमीन की मांग पर तहसीलदार से कहा जमीन चिंहाकन किया जाये, ग्रामीणों ने भूमी अतिक्रमण की बात रखने पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए। ईएमएस / 27/12/2025