श्री ‘श्री बाबा श्री’ के अवतरण दिवस पर नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कीर्तिशेष मणिनागेंद्र सिंह की जन्म जयंती दिवस पर प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आज गोटेगांव जबलपुर (ईएमएस)। सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित कीर्तिशेष मणिनागेंद्र सिंह जन्म जयंती सेवा सप्ताह एवं सांस्कृतिक-खेल महोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिता का तृतीय दिवस पूर्णत: ‘मातृशक्ति दिवस (पिंक-डे)’ के रूप में मनाया गया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा खेलों के प्रति नारी वर्ग में जागरूकता और सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीया श्रीमती अश्विनी परांजपे जी प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में माननीया श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकी, सांसद -राज्यसभा एवं मालती राय महापौर भोपाल उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रजनी सिंह कलेक्टर नरसिंहपुर, समाजसेवी एवं आयोजक मंडल की मार्गदर्शक श्रीमती सुमनलता पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर महिला जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, खेल प्रेमी दर्शकों एवं महिला खिलाडिय़ों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर से पधारी प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबॉल खिलाडिय़ों को खेल किट प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन हुआ। श्री ‘श्री बाबा श्री’ के अवतरण दिवस पर नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित का आयोजनसमीपवर्ती बगासपुर श्रीश्री बाबाश्री जी आसान जी में किया गया जहां पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश ने शुभारंभ किया शिविर के दौरान 401 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।17 नेत्र रोग मरीजों को सुखसागर हॉस्पिटल आपरेशन हेतु भेजा गया। आयोजन केवल खेल गतिविधियों का बना मंच अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व और सामाजिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है। महिला खिलाडिय़ों की बढ़ती भागीदारी यह सिद्ध करती है कि नारी शक्ति आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। आयोजक मंडल द्वारा तृतीय दिवस को मातृशक्ति को समर्पित करने का यह अभिनव प्रयास, उपस्थित जनसमूह में सराहा गया। यह आयोजन न केवल खेल गतिविधियों का मंच बना, बल्कि महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश भी समाज तक पहुँचाने में सफल रहा।मंच के माध्यम से अतिथियों द्वारा सम्मानितकार्यक्रम के दौरान मुख्य स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला कबड्डी का फाइनल एस.के.एम.जी. गोटेगांव, पी.जी.कॉलेज नरसिंहपुर के बीच खेला गया। इस मैच में गोटेगांव की टीम विजेता एवं नरसिंहपुर की टीम विजेता रही जिनको मंच के माध्यम से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर ,जनपद अध्यक्ष आरती सतीश पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋतु जैन एवं सीमा गुप्ता द्वारा किया गया एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रद्धा पंकज चौकसे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।खिलाडिय़ों में समर्पण का भाव - प्रहलाद सिंह पंचायत ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया प्रादेशिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रतियोगिता के तृतीय दिवस पर प्रदेश स्तरीय जोनल बाल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्रीमाननीय प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग में प्रदेश स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए श्री पटेल ने कहा कि खेल के विभिन्न क्षेत्रों में मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों में समर्पण का भाव देखा जा रहा है। जन्म जयंती पर क्षेत्र में होंगे विविध कार्यक्रमों इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव सरदार सिंह पटेल स्थानीय विधायक महेंद्र नागेश एवं जिला अध्यक्ष भाजपा पंडित राम स्नेही पाठक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इसी क्रम में आज मोनू भैया के जन्म जयंती दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजनतीन स्थानों पर प्रतिमा का अनावरण बताया गया है कि सेवा सप्ताह के क्रम में आज दिनांक 28 दिसंबर दिन रविवार को ,स्मृतिपुंज मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल के जन्म जयंती दिवस पर गोटेगांव क्षेत्र में वविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से उपचार सुबह 9:00 वजे शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से भी पीडि़त मानवता की सेवा के लिए ,कार्य किया जाएगा। सुबह 10:00 श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर में देव पूजन के साथ महाप्रसाद का वितरण होगा एवं तत्पश्चात प्रांगण में कीर्तिशेष मणिनागेंद्र सिंह पटेल (मोनू भैया) की मूर्ति का अनावरण, श्रीदेव ठाकुर बाबा मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा किया जाएगा। मूर्ति अनावरण के इसी क्रम में दोपहर 1:30 वजे ग्राम बुधगांव एवं अपरान्ह 04:00 बजे नर्मदा तट धुधरी घाट गुड़वारा में मूर्ति का अनावरण होगा। इस अवसर पर मोनू भैया को चाहने वाले नौजवान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शहीद आशीष शर्मा के परिजनों का सम्मान इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में, नरसिंह माटी के गौरव, शहीद आशीष शर्मा के ,परिजनों का सम्मान करते हुए मणि नागेंद्र सिंह फाऊंडेशन गोटेगांव द्वारा शहीद के परिवार को सम्मान राशि दी जाएगी। इस अवसर पर समाज एवं राष्ट्र की सेवा करने वाले दोनों नौजवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजी. सरदार सिंह पटेल एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव से सर्वश्री उमाशंकर साहू ,अजित खरया, त्रिभुवन साहू, प्रवल सिंह पटेल द्वारा सभी से उपस्थिति की अपील की गई है। ईएमएस/मोहने/ 27 दिसंबर 2025