राज्य
28-Dec-2025


गंभीर घायल महिला को हायर सेंटर भेजा नैनीताल (ईएमएस)। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर कालाढूंगी नैनीताल बजुन मार्ग के समीप दो चैपहिया वाहन के टक्कर हो जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस मार्ग से सामाजिक कार्यकर्ता पवन जाटव व प्रवेश कही को जा रहे थे। उन्होंने जैसे ही देखा कि सड़क पर एक्सीडेंट हो गया तो उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने तक पवन ने अपने साथी प्रवेश के साथ मिलकर घायलों की कुशलता पूछी। जिसमें एक महिला अधिक रूप से घायल हो गई थी, जो चल नही पा रही थी, तो पवन जाटव ने जैसे तैसे एक वाहन को रोका और उसमें घायल को राजकीय बीड़ी पांडे अस्पताल लाया गया जहां उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। एक युवक को हल्की चोट आई, बाकी चार लोग उपचार के लिए नैनीताल नही आये, उनको भी हल्की पुलकि चोट आई होगी। पवन जाटव ने बताया बजुन मार्ग पर दो वाहन आपस में भीड़ गये, जिसमें एक वाहन रुका हुआ था। उसमें झारखंड महिला उलटी करने के लिए वाहन से बाहर निकल कर उलटी कर रही थी। साथ मे उसका मंगेतर जोकि भिकियासैंण में बैक पर तैनात हैं। दूसरी वाहन चार लोग बताये जा रहे हैं। आपस में दोनों वाहन की टक्कर हो गई जिसके चलते वाहन पूरी तरह शतिग्रस्त हो गया। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/28 दिसंबर 2025