राज्य
28-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) एक सनसनीखेज घटनाक्रम के चलते कचरे के ढेर में एक नवजात के शव के पडे होने की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई ।घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है जहां पैदल जा रही एक महिला ने कचरे के ढेर में पडे नवजात के शव और उसके आसपास कुत्तों को देख तुरंत अपने परिचित और पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। राजेंद्र नगर थाना पुलिस के अनुसार पुलिया के पास नीचे की तरफ कचरे के ढेर में एक नवजात का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा उसके आसपास कुत्ते घूम रहे थे। टीम ने तुरंत बच्चे के शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया है। नवजात करीब 7 माह का होने अनुमान है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल नवजात का शव फेंकने वाले की तलाश कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 28 दिसंबर 2025