इन्दौर (ईएमएस) एक दर्दनाक हादसे में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ 9 साल का मासूम बुरी तरह झुलस गया। वह बिजली के पोल से पतंग उतारने का प्रयास कर रहा था तभी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसा चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुआ। स्थानीय रहवासियों ने उसे रेस्क्यू करते उतारकर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार घायल बच्चे का नाम गोविंद गौर निवासी नगीन नगर है। उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। क्षेत्रवासियों के अनुसार गोविंद बिजली के पोल पर पतंग उतारने चढ़ा था। इसी दौरान वह अचानक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज धमाके और पटाखों जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तो देखा वह वहीं बुरी तरह झुलसा हुआ था उसे काफी मशक्कत के बाद नीचे उतार तत्काल वाहन से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आनन्द पुरोहित/ 28 दिसंबर 2025