-भारी पुलिस बल तैनात भोपाल (ईएमएस) । राजधानी में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस पर ईरानी डेरे ने हमला कर दिया। स्थानीय महिलाओं ने पहले पुलिस का रास्ता रोका एवं पुरुषों के साथ मिलकर पुलिस जवानों से झूमाझटकी की। पुलिस ने हंगामा करने वालों को लाठी चार्ज कर खदेड़ा। हंगामा एवं बलवा करने के आरोप में 24 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला निशातपुरा इलाके के ईरानी डेरे का है। आरोपियों के ठिकानों से एक नकली पिस्तौल, 21 दोपहिया वाहन और 51 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने कहा- भोपाल की अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे के युवकों द्वारा शहर सहित आसपास के जिलों में लगातार वारदातें किए जाने की सूचनाएं मिल रही थीं। आरोपी कभी नकली पुलिस बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे, तो कभी मोबाइल और चेन स्नेचिंग जैसे अपराध करते थे। भोपाल पुलिस की एक टीम ईरानी डेरे में हिस्ट्रीशीटर राजू को पकड़ने गई थी। डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने घरों की तलाशी लेनी चाही तो महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। वे पुलिसकर्मियों के सामने खड़ी हो गईं। जल्द ही पुरुष भी प्रदर्शन में शामिल होकर हंगामा करने लगे। महिला पुलिसकर्मियों सहित जवानों से खींचातानी करने लगे। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को इलाके के बदमाश काला ईरानी के घर से एक नकली पिस्तौल मिली। उसने स्वीकार किया कि इस पिस्तौल का इस्तेमाल लोगों को धमकाने और डराने के लिए करता था। वह नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी की वारदातों को भी अंजाम दे चुका है। जुनेद/28 दिसंबर2025