राज्य
28-Dec-2025
...


इटावा (ईएमएस) रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद यात्रियों की सहायता के उद्देश्य से ‘नेकी की दीवार’ का शुभारंभ स्टेशन मास्टर कुमारी कीर्ति वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों एवं आमजन को सामाजिक सहयोग एवं मानवीय संवेदनाओं से जोड़ना है, ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक वस्तुएँ सहज रूप से उपलब्ध हो सकें। उल्लेखनीय है कि इटावा रेलवे स्टेशन पर ‘नेकी की दीवार’ की पहल पहली बार वर्ष 2019 में तत्कालीन मंडल यातायात प्रबंधक, टूंडला द्वारा की गई थी। इसके पश्चात यह सामाजिक पहल प्रतिवर्ष निरंतर रूप से इटावा स्टेशन पर संचालित की जा रही है, जो यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक पूरण मल मीना, वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीना, दलेल सिंह, अमृत लाल, आदर्श कुमार, जसवंत सिंह, कार्तिक सहित अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसमें सहभागिता के लिए प्रेरित किया। ‘नेकी की दीवार’ जैसी पहल न केवल जरूरतमंदों की सहायता का माध्यम है, बल्कि यह समाज में सहयोग, करुणा एवं सेवा की भावना को भी सुदृढ़ करती है। ईएमएस