राज्य
31-Dec-2025
...


:: जश्न के शोर के बीच योग साधकों ने बिखेरी स्वास्थ्य की आभा; वरिष्ठ गुरुओं का हुआ सम्मान :: इंदौर (ईएमएस)। जहाँ एक ओर नववर्ष 2026 के स्वागत और वर्ष 2025 की विदाई के जश्न में शहर के होटल और क्लब डूबे हुए थे, वहीं तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर परिसर की योगशाला में एक अलग ही आध्यात्मिक उत्साह और चेतना का संचार हो रहा था। योगशाला के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्र के योग साधक-साधिकाओं ने एकत्र होकर योग एवं प्राणायाम को जन-जन तक पहुँचाने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया। तुलसी नगर योगशाला की प्रथम वर्षगांठ पर तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग गुरु राकेश चौधरी एवं वरिष्ठ योग गुरु प्रेम कैरो के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में साधकों ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। साधकों ने बताया कि किस प्रकार नियमित योग और प्राणायाम के अभ्यास से उन्हें न केवल असाध्य रोगों से मुक्ति मिली, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक जीवन दृष्टि भी प्राप्त हुई है। समारोह के दौरान वरिष्ठ योग गुरु प्रेम कैरो एवं वरिष्ठ योग साधक जयराम सिंह राजपूत का सपत्नीक शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला भेंट कर भावभीना सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग देते हुए साधकों ने योग और देशभक्ति पर आधारित गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह में नई ऊर्जा भर दी। इस अवसर पर राजेश तोमर, संजय यादव, शम्भुनाथ सिंह, कीर्ति राणा, भगवान झा, डॉ. सचान सहित बड़ी संख्या में योग प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने समाज को यह प्रभावी संदेश दिया कि नववर्ष का वास्तविक उत्सव केवल मनोरंजन में नहीं, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य, निरंतर साधना और सामाजिक चेतना में ही सार्थक होता है। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025