:: नेशनल चैंपियनशिप में वीर रायफल शूटिंग सोसायटी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन; दिल्ली और भोपाल में दिखाई प्रतिभा :: इंदौर (ईएमएस)। नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) के 68वें संस्करण में इंदौर के निशानेबाजों ने सफलता का परचम लहराया है। शहर की वीर रायफल शूटिंग सोसायटी के 19 निशानेबाजों ने अपनी अचूक एकाग्रता का परिचय देते हुए इंडिया टीम चयन ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एक ही संस्था से इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का चयन होना इंदौर की खेल जगत के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। :: पिस्टल और रायफल स्पर्धा में बिखेरी चमक :: सोसायटी के कोच सतीश शर्मा ने बताया कि इस बार नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन दो अलग-अलग केंद्रों पर हुआ। नई दिल्ली में आयोजित पिस्टल स्पर्धा में वीर हंस शर्मा, प्रियांशी जोशी और शोखी ने शानदार प्रदर्शन कर अगले दौर के लिए अपनी जगह सुरक्षित की। इसी प्रकार भोपाल में आयोजित रायफल स्पर्धा में 10 मीटर एयर रायफल वर्ग में राशिका भदौरिया, किंजल अहिरवार, अंशिका सूर्यवंशी और अथर्व मालवीय ने इंडिया टीम चयन ट्रायल हेतु क्वालीफाई किया। :: सुरक्षा बलों के 20 हजार खिलाड़ियों के बीच मुकाबला :: इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें सेना, बीएसएफ, आरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों सहित देश भर के लगभग 20 हजार खिलाड़ियों ने सहभागिता की थी। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच इंदौर के सत्यम चौहान ने 50 मीटर रायफल प्रोन स्पर्धा में क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। साथ ही प्रद्युम्न कुमार और श्रेयांश सहित अन्य निशानेबाजों ने भी शानदार स्कोर के साथ ट्रायल में प्रवेश पाया। :: कोच ने दी बधाई :: कोच सतीश शर्मा ने सभी सफल निशानेबाजों की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए हरसंभव तकनीकी सहयोग और श्रेष्ठ मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। नेशनल शूटिंग स्पर्धा में क्वालीफाई करने वाले प्रतिभावान निशानेबाजों के साथ कोच सतीश शर्मा।